रोडवेज बस ने पीछे से मारी निजी बस को टक्कर, एक की मौत

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत एनएच 91 स्थित गांव बोरोली के निकट सड़क किनारे खड़ी प्राइवेट बस में पीछे से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक निजी बस परिचालक पप्पू निवासी अलीगढ़ अपने साथी चालक के साथ बस में सवार होकर बुलंदशहर की ओर जा रहा था। जैसे ही बस खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत गांव बोरोली के पास पहुंची तो बस के पहिये में कुछ खराबी आने के कारण परिचालक पप्पू बस से उतरकर पहिये को चेक करने लगा। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित रोडवेज बस ने निजी बस को टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर परिचालक पप्पू की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि रोडवेज बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक परिचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक परिचालक के परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुए है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का उपचार कराया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।




