हाइवे पर बेकाबू ट्रक ने 2 बाइक सवारों की सांसें तोड़ी, 1 की हालत गंभीर

मुज़फ्फरनगर में देर शाम खतौली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ। यहाँ बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल डाला, जिससे दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई गई है। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। एक की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। देर रात तक भी घायल की पहचान नही हो पाई थी।
बताते है कि खतौली थाना क्षेत्र की भंगेला पुलिस चैक पोस्ट के पास हाईवे पर रोडी प्लांट लगा हुआ है, जहां काम करने वाले सोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नहरवा अलीगढ़, गाजीपुर निवासी रामूसिंह पुत्र जगत सिंह अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर प्लांट से खतौली की तरफ रवाना हुए थे, जैसे ही तीनों बाइक सवार भंगेला चौकी से आगे खतौली कट पर पहुंचे, तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि तीनों बाइक सवार ट्रक से कुचले गए। मौके पर ही एक युवक ने दम तोड दिया। जबकि रामूसिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा। इनकी जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से दोनों युवकों की पहचान हुई, जबकि तीसरे की जेब से कोई कागज नहीं मिला। ऐसे में घायल की लिखा पढी अज्ञात में की गई है। बताते हैं कि हादसे के बाद यहां जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।