घर मे घुसे मनचले को भीड़ ने सबक सिखाया, 1 आरोपी पकड़ा तो दूसरा फरार

मुजफ्फरनगर में बुरी नियत से घर में घुसे दो युवको को भीड़ ने दबोच लिया। हालांकि एक युवक यहां से चकमा देकर फरार हो गया। भीड़ खुद पकडे गये आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। जहां आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इनके खिलाफ घर में घुसकर अश्लीलता के साथ छेडछाड करने व पोक्सो एक्ट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ग्राम आखलौर निवासी अरविन्द उर्फ बीनू पुत्रा शेर सिंह ने बताया कि दो अगस्त को दोपहर एक बजे उसकी पत्नी रीना व नाबालिग बेटी जिसकी उम्र 14 वर्ष है। घर में बैठे हुए थे। अचानक ही बुलट बाइक नं. यूके 08 बी क्यू 5337 पर सवार होकर दो युवक यहां पहुंचे। दोनो ने घर में घुसकर उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी का हाथ पकडकर छेडखानी शुरू कर दी। इस बीच दोनो ने शोर मचाया तो उसका भतीजा मोहित व पडौसी सचिन आ गये। जिन्होंने घर में घुसे युवको को दबोच लिया। इस बीच एक व्यक्ति मौका पाकर भाग गया। यहां पकडे गये युवक का नाम सालिम पुत्र बाबू त्यागी निवासी ग्राम कुटेसरा बताया। जबकि फरार युवक का नाम उसने अरशद निवासी कुटेसरा बताया। भीड़ पकडे गये आरोपी सालिम को लेकर कोतवाली पहुंच गई। जहां पुलिस ने दोनो के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकडे गये आरोपी की लिखा पढ़ी करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जबकि फरार आरोपी अरशद निवासी कुटेसरा की तलाश में पुलिस ने दबिश दी है। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है।




