बाइकों की हुई भिंड़त, दोनों बाइक चालकों की हुई मौत, एक गंभीर घायल

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के चिंगरावठी चौकी के निकट दो बाइकों की भिंड़त हो गयी। हादसे में दोनों ही बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतक एक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार के शाम बीबीनगर थाना क्षेत्र के गांव सठला निवासी प्रदीप अपने साले गजेंद्र (28) के साथ बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर जा रहा था। तभी चिंगरावठी चौकी के निकट उसकी बाइक एक अन्य बाइक से टकरा गयी। भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक चालकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि पीछे बैठा प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गजेंद्र व दूसरे बाइक चालक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में मृतक हुए दूसरे बाइक चालक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। वही प्रदीप को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसे में मृतक हुए दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। युवक की शिनाख्त होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।