खूनी संघर्ष के मामले में महिला सहित 6 के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा
मुजफ्फरनगर में गत दिवस नई मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बझेडी में हुए खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने महिला सहित छह लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज कराते हुए ग्राम बझेडी निवासी अकबर पुत्र कल्लन ने बताया कि वह अपने परिवार का मजदूरी करके पेट पालता है। गांव के ही सदाकत आदि पार्टी बाजी के चलते उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि सात अगस्त की शाम पांच बजे गांव के ही सदाकत पुत्र आसिफ भूरा, राशिद, माजिद, साकिर व बानो पुत्र आसिफ ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। इन लोगों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे कई लोग जख्मी हो गये। हमलावर तरह-तरह के हथियार लिये हुए थे। जिसके चलते वादी अकबर का सिर भी फट गया और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। गांव के ही इसरार व मुस्तकीम ने पहुंचकर उसकी जान बचा ली। अन्यथा ये लोग उसकी हत्या ही कर देते। बताया जाता है कि अचानक हुए इस हमले के बाद पुलिस को सूचना दी गई। नई मंडी थाना प्रभारी अनिल कप्परवान तत्काल ही मौके पर पहुंच गये थे। जिन्होंने घायल को अस्पताल भिजवाया था। इस प्रकरण में पथराव जैसा मामला भी सामने आया था। जिसको लेकर पुलिस काफी गंभीर थी। ऐसे में सवेरे पुलिस ने वादी से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। इस मुकदमे में धारा 147, 148, 149, धरा 34, 504,452, 324 व 506 आई.पी.सी. में रिपोर्ट दर्ज की हैं। इस घटना के बाद गांव में दोनो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।