भाई को राखी बांधने जा रही महिला की पति सहित हादसे में मौत

शब्बीर अहमद सैफी
मुजफ्फरनगर से अलीगढ़ के लिए भाई को राखी बांधने जा रही एक महिला और उसके पति की बुलंदशहर में गुलावठी-बीबीनगर-स्याना मार्ग पर गांव ऐंचाना के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई। अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को शनिवार सुबह रौंद दिया। पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।मुजफ्फरनगर के गांव तालड़ा थाना जानसठ निवासी सुदेश कुमार (40) पुत्र ब्रह्म सिंह और माया देवी (38) शनिवार सुबह गांव से अलीगढ़ के मजपुर खैर के लिए बाइक से निकले थे। जबकि, दूसरी बाइक पर सुदेश का बेटा नकुल व बिजनौर निवासी रिश्तेदार गोपाल थे। सुदेश जब गुलावठी के गांव ऐंचाना के निकट पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सुदेश और उनकी पत्नी माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने देखा तो मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। अस्पताल ले जाते समय सुदेश की मौत हो गई, जबकि माया देवी को गंभीर हालत में हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में घायल माया देवी ने भी शाम को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक दंपती के बेटे नकुल की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में दंपती की मौत हो गई है। पति की मौके पर और महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।