एक को कुल्हाड़ी से काटा तो दूसरे को पीट पीटकर मार डाला

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : बुलंदशहर के छतारी थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हत्या से पूरा जनपद दहल गया। रक्षाबंधन के दिन छतारी थाना क्षेत्र में एक साथ अलग-अलग दो हत्याओं से जनता व पुलिस सकते में आ गयी। एक गांव में गंडासे तथा कुल्हाड़ी से वार कर 18 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गयी वही दूसरे गांव में एक किसान की मामूली बात पर विवाद के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी। दोनों ही मामलों में आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक छतारी थाना क्षेत्र के गांव सालाबाद निवासी अजीत (18) अपने पिता व जीजा के साथ गांव में ही हो रहे कबड्डी के खेल को देखकर लौट रहा था। तभी रास्ते में शराब ठेके के पास पहले से ही घात लगाए बैठे गांव निवासी 4-5 युवकों ने अजीत पर गंडासे व कुल्हाड़ी से वार कर दिए। युवक को बचाने आये उसके पिता पर भी हमलावरों ने वार कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमलावरों ने अजीत की गर्दन, सिर व चेहरे पर कई वार किये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सरेआम युवक की हत्या को अंजाम देकर हमलावर आराम से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार अजीत अलीगढ के एक कॉलेज से बी० कॉम० का छात्र था तथा रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने अपने घर आया हुआ था। मृतक अजीत के पिता चमन प्रकाश ने बताया कि हत्यारे वारदात से पहले अजीत को पूछने घर आये थे लेकिन तब अजीत घर पर नहीं था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक अजीत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता चमन प्रकाश ने गांव निवासी सतीश, सुल्तान, रिशाल, कौशल, प्रशांस उर्फ गांधी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतक के पिता कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वहीँ दूसरी ओर, छतारी थाना क्षेत्र के गांव दिवलाखेड़ा में गुड्डा अपनी मां के साथ ननिहाल आया हुआ था। रविवार की देर शाम को गांव निवासी कुछ लोगों ने नशे की हालत में गुड्डा से मारपीट कर दी। जिसका उसके मामा बनी सिंह (55) पुत्र देशराज ने विरोध किया। आरोप है कि उक्त लोगों ने बनी सिंह की पिटाई करनी शुरू कर दी। जिससे बनी सिंह की मौके पर मौत हो गई। मौत से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा मौके पर आवश्यक जांच पड़ताल की। मामले में बनी सिंह के पुत्र राधेश्याम की तहरीर पर पुलिस ने दुर्गपाल, मनोज, धमवीर और करन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।




