स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

मुजफ्फरनगर की बीआरसी शाहपुर पर चल रहे दो दिवसीय स्कूल रेडिनेस प्रशिक्षण का आज खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहपुर भारत भूषण त्यागी द्वारा समापन किया गया।
उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सही प्रतिभागी शिक्षकों से इसको अपने अपने विद्यालयों में सफलता पूर्वक लागू करने को निर्देशित किया।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों के मध्य समन्वय स्थापित होने से बच्चो की बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान का विकास होगा।सरकार द्वारा जो लक्ष्य निर्धारित किया गया कि ग्रेड 1 में प्रवेश लेने वाले बच्चो की अक्षर और संख्याओं की बुनयादी समझ मजबूत होनी चाहिए उसको इस प्रशिक्षण से प्राप्त किया जा सकता है।
समापन पर सन्दर्भदाता तोसिम अहमद, अतुल आनंद, राजीव रघुवंशी, श्रीमती नीलिमा गुप्ता,श्रीमती ऋतु मालिक,मो वाजिद उपस्थित रहे ।प्रशिक्षण को सफल बनाने में सौरभ गुप्ता,अमरदीप कुमार,वीरपाल आदि का सहयोग रहा।




