एन सी आर
सांड की टक्कर से युवक गिरा रस के कड़ाह में, गई जान

अहमद हुसैन
मेरठ में सरधना थाना क्षेत्र के अक्खेपुर गाँव में अचानक ही बड़ा हादसा हो गया। शाम के समय कोल्हू के निकट खड़े एक युवक को साँड ने टक्कर मारकर रस के पकते कढ़ाव में गिरा दिया। गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय अशोक सोम पुत्र किशन सिंह को उपचार के लिए मेरठ मेडिकल में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बुधवार को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया है। जिसमें गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे।