मतदान जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में किरन रही प्रथम

जो देश का भला करें, ऐसा प्रत्याशी चुनें: डा. भावना
-मतदान जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में किरन रही प्रथम
मेरठ। तिरुपति बालाजी कन्या महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना शर्मा और मिस्बाह मुबीन के नेतृत्व में महाविद्यालय में मतदान जागरूकता के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 35 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण त्यागी को दिया गया। दूसरे स्थान पर गुलफरोज और तीसरे स्थान पर अलीसा रही। प्राचार्य ओमकार त्यागी और संस्थापक एमपी त्यागी ने पुरुस्कार से सम्मानित किया। डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि अपने मत का प्रयोग हमें अवश्य करना चाहिए, क्योंकि हमें भी यह एहसास हो कि हम इस समाज का एक अंग हैं, हमें ऐसे व्यक्ति को चुनना है कि जो हमारे देश, हमारी संस्कृति का रक्षक हो और उसकी विचार धारा देश सर्वोपरि की हो। धर्म, जाति सब बाद में हो, पहले देश का भला हो। मिस्बाह मुबीन ने कहा, हमें मतदान के प्रति उदासीनता रखने वाले आस पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करना है, बालिकाओं ने शपथ ली कि हम सभी अपने अपने गांव के लोगों को जागरूक करेंगे। प्रतियोगिता में डॉ. रश्मि, डॉ. प्रियंका, राखी गौतम, स्मिता राय, शहनुमा, इंदु त्यागी, कृष्णा देवी का सहयोग रहा।




