राज्य

नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा: प्रो. वाई विमला

नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा: प्रो. वाई विमला
-उपजा द्वारा ‘नए भारत का नया मीडिया’ विषय पर हुई पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह

मेरठ। यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) मेरठ इकाई द्वारा नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर पत्रकार संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। पत्रकार संगोष्ठी का विषय ‘नए भारत का नया मीडिया’ रहा। कार्यक्रम का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बृहस्पति भवन में किया हुआ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रति कुलपति वाई विमला ने कहा कि नया भारत ही नए मीडिया का निर्माण कर रहा है। नए मीडिया के सामने चुनौती है कि भारत की उज्जवल परंपरा की धरोहर को सहेज कर रख सके। अमरजीत चिन्योटी (पिंकी) ने नया मीडिया की संभावनाओं और चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह माध्यम अनेक लोगों तक पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि परंपरागत मीडिया में जो चीजें संपादकीय नीति के तहत रोक दी जाती हैं, वह यहां आसानी से प्रकाशित और प्रसारित हो जाती हैं। आने वाले समय में नया मीडिया और मजबूत बनकर उभरेगा। अर्चना सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में पत्रकारों ने अहम भूमिका निभाई है,जिसे कभी नही भुलाया जा सकता।उन्होंने कहा कि पत्रकारिता न्याय के सिद्धांत को स्थापित करती है और पत्रकार की कलम हमेशा न्याय के सिद्धान्तों की रक्षा के लिए उठनी चाहिए। पत्रकारों को विस्तार से समझाते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारों का कभी सिद्धान्तों से समझौता नही होता। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल शिवानंद पांडे ने कहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन की पृष्ठभूमि तैयार करने में पत्रकारों की अहम भूमिका थी। चाहे गांधी जी हों, तिलक हों, पंडित मोतीलाल नेहरू हों या गणेश शंकर विद्यार्थी। इन्होंने देश की स्वातंत्र्य चेतना को पत्रकारिता के माध्यम से स्वर दिये। उनके दिये गये संस्कार न्यू मीडिया के लिए धरोहर की तरह हैं। लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी के रूप में उन्होंने पत्रकारिता की भूमिका स्थापित की। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी लोकतंत्र को मजबूत बनाने में चौथे स्तंभ की प्रखर भूमिका में पत्रकारिता रही। वाणिज्य कर डिप्टी कमिश्नर अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वैश्विक बाजार के इस दौर में पत्रकारिता को नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। तकनीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से संप्रेषण और अभिव्यक्ति के लिए खुला मंच दिया है। देश और समाज विरोधी ताकतें इसका इस्तेमाल सांप्रदायिकता, जातिवाद, नफरत आदि दुष्प्रचार फैलाने के लिए कर सकती है। पत्रकारिता के सरोकारों को बनाये रखने के लिए इन चुनौतियों से निपटना बेहद आवश्यक है।
इनका रहा योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपजा मेरठ महामंत्री ललित ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहवेज खान, जिला उपाध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री पंडित राजू शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा, जिला मंत्री विकास गुप्ता, महानगर संयोजक अरुण सागर, तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार, कानूनी सलाहकार मनोज कश्यप, आईटी सेल प्रभारी अंकुश राठी आदि का योगदान रहा। इस अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन मेरठ से जिला उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी, मवाना तहसील महामंत्री उस्मान अली, जिला उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी, जिला मीडिया प्रभारी वसीम खान, जिला मंत्री जिया चौधरी, सदस्यता प्रभारी शाहिद खान, खालिद इकबाल, अखिल गौतम, अनिल यादव, अभिलाष भारती, अनीश खान, फरमान, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
इनको किया गया सम्मानित
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि अमरजीत चिन्योटी (पिंकी), (अध्यक्ष, मेरठ जोन यूपी मोटर्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन), राकेश विज (महामंत्री, मेरठ गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन), अर्चना सिंह (क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष, महिला मोर्चा भाजपा पश्चिम), शिवानंद पांडे (क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार), अरुण कुमार सिंह (डिप्टी कमिश्नर, वाणिज्य कर), वाई विमला (प्रति कुलपति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ), डॉ राजकुमार चौधरी (पूर्व अपर निदेशक, स्वास्थ्य विभाग मेरठ मण्डल), डॉ जी सी श्रीवास्तव (प्रांतीय अध्यक्ष, उपजा), राधेश्याम लाल कर्ण (प्रांतीय महामंत्री, उपजा), हरेंद्र चौधरी (प्रांतीय उपाध्यक्ष उपजा), अजय चौधरी (मेरठ जिलाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना से किया। इस दौरान सभी मुख्य अतिथियों को जिला अध्यक्ष अजय चौधरी ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत अस्थाना, नरेश उपाध्याय, ज्ञान प्रकाश, नितिन सिंघल, डॉ देवेंद्र सिंह सिंधु, प्रमोद उपाध्याय, शरद व्यास, दिनेश दिनकर, हरेंद्र चौधरी, ज्ञान प्रकाश आदि वरिष्ठ पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button