चरथावल सीट: ‘आप’ ने यावर रोशन को चुनावी समर में उतारा

मुज़फ़्फ़रनगर। आम आदमी पार्टी ने मुज़फ़्फ़रनगर की चरथावल सीट पर रालोद से आये यावर रोशन को प्रत्याशी बनाकर सपा- रालोद गठबंधन को करारा झटका दिया है। आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यावर रोशन के चुनाव मैदान में आने से सत्ता व विपक्ष के सभी समीकरण बिगड़ जायेगे।
बता दे कि मुज़फ़्फ़रनगर के मूल निवासी यावर रोशन दिल्ली में ही निवास कर रहे है। वर्तमान वह दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव के पद पर काम कर रहे थे ।उनके संपर्क में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आए और उन्हें चरथावल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर दिया। जिसे फिल्म अभिनेता या और रोशन ने स्वीकार किया इसके बाद प्रदेश प्रभारी की ओर से जारी की गई सूची में उनके नाम की घोषणा की गई है।
राष्ट्रीय लोकदल के दिल्ली प्रदेश सचिव #यावररोशन ने आज @AAPUttarPradesh का दामन थामा।#फ़िल्मअभिनेता @yawarroshan का "आप" परिवार में शामिल होना #युपी में पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है।@SanjayAzadSln pic.twitter.com/8Ri15OZAYo
— Adv.somendra dhaka (@dhaka_somender) January 18, 2022
यावर रोशन ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो विश्वास जताया है उस पर भी पूरी तरह से खरा उतरेंगे। चरथावल सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। यह चुनाव जीत का होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के राज में समाज का हर वर्ग परेशान है।वही सपा -राषटीय लोकदल मुंगेरीलाल के हसीन सपनों के सहारे लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं ।उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो यहां लोगों को निशुल्क बिजली के साथ-साथ तमाम सुविधाएं भी दी जाएंगी।
पहले चरण के चुनाव के लिये @ArvindKejriwal जी और केंद्रीय नेतृत्व ने 20 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगा दी है।
इन साथियों से अपील है मुद्दों की राजनीति का झण्डा गाँव-गाँव तक पहुँचायें।
चुनाव में सफलता के लिये ढेर सारी शुभकामनाएँ। pic.twitter.com/33vcCmdbuv— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 18, 2022