एजुकेशन

शोभित में आयोजित प्रेरणा दिवस का हुआ समापन

 

 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हो गया, जिसमें मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र रहे। कार्यक्रम की शुरूआत में प्रेरणा दिवस पर शोभित विश्वविद्यालय एवं एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी शुरूआत कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा की गई। रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय राणा द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया। इसके अलावा रक्तदान शिविर में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं पुरातन छात्रों ने भी प्रदान किया।
अंतर विश्वविद्यालय वार्षिक खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई मैचों के फाइनल खेले गए, जिसमें हंड्रेड मीटर रेस बॉयज में निगम राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली कंपटीशन में मासूम एवं तन्वी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकशी की प्रतियोगिता समापन समारोह के आकर्षण का केंद्र बनी, जिसमें दोनों टीमों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की। खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन योगा विद म्यूजिक आॅनलाइन प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें नाइजीरिया से नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह में कुलाधिपति, कुलपति, डीन रिसर्च प्रोफेसर एपी गर्ग ने सभी रक्तदान करने वाले सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। सभी विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। मुख्य रुप से वॉलीबॉल बॉयज की टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ 3000 की नकद राशि भी दी गई। वॉलीबॉल बॉयज में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 2000 की नगद राशि टीम को दी गई। इसके अलावा बॉस्केटबॉल बॉयज की विजेता टीम को 3000 नगद एवं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2000 नगद की राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान इंटरनेशनल कंपटीशन हैकाथोन-2022 का ब्रोशर रिलीज किया गया। समापन समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा कि हम तभी प्रेरित हो सकते हैं, जब हम एक साथ हूं इसलिए हमें एक साथ मिलकर एक टीम की तरह कार्य करने की आवश्यकता है। और आज हमें आवश्यकता है उसका हाथ थामने की जिसके पास अभाव है।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button