बच्चों ने सौरभ सुमन के नेतृत्व में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत में स्कूल के प्रथम दिन बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल निदेशक प्रसिद्ध कवि एवं भाजपा नेता सौरभ जैन सुमन ने बच्चों को बताया कि किस तरह 2019 में सेना के जवानों को पाकिस्तानी आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। उन्होंने बच्चों को बताया कि 13 दिन बाद इस हमले में शहीद हुए वीरों के बलिदान का प्रतिशोध भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के माध्यम से लिया था। सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में बच्चों ने सैनिकों के चित्र के सम्मुख मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन में स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी, एजुकेशन कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच एवं महक कक्कड़, स्वक्ति वैद्य आदि ने अहम भूमिका निभाई। बच्चों में विराज, स्नेहा, शिवांशी, आरव, ओजस, धैर्य, अनायता, ईशान, नायशा, अविका, दर्श, विभूति, उत्कर्ष, अनमोल, अविरत, युवराज, प्रियाल आदि बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।