सर्वाधिक मेडल जीतकर प्रवीण पाठक ने किया जनपद का नाम रोशन

बुलंदशहर। राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगता में जनपद के गांव रसूलगढ़ निवासी प्रवीण कुमार पाठक ने सबसे अधिक मेडल जीतकर परिवार ही नहीं जिले का भी नाम रोशन किया है। ये मेडल प्रवीण ने 26 मार्च से 29 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता में जीते, जिसका आयोजन आंध्र प्रदेश योग एसोसिएशन ने कराया था।
प्रतियोगिता योग फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा संचालित की गई थी। यह प्रतियोगिता देश के कोने-कोने में आयोजित होती हैं। प्रवीण पिछले चार सालों से प्रतिभाग कर कई गोल्डद्व सिल्वर और कांस्य पदक प्राप्त करते आ रहे हैं। प्रवीण ने अपने खेल में ही बल्कि, अपनी पढ़ाई में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रवीण सीसीएसयू से भी गोल्ड मेडलिस्ट है। जिन्हें कुलपति एनके तनेजा द्वारा गोल्ड मेडल दिया गया है। खिलाड़ी प्रवीण ने बताया, नेशनल मेडल जीतकर एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेने का भी मौका मिलता है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की टीम के बालक वर्ग में प्रवीण पाठक ने एक गोल्ड और व्यक्तिगत दो सिल्वर जीतकर टीम में सर्वाधिक मेडल प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है।