चोर गिरोह का मास्टरमाइंड निकला आईटीआई का छात्र

-15 दिन पहले पुरकाजी में चार दुकानों में हुई थी एक साथ चोरियां
मुजफ्फरनगर की पुरकाजी पुलिस ने रविवार को कस्बे में हुई चार चोरियों का खुलासा किया। पुलिस ने चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल, तीन हजार रुपए, तीन बैग, एक तमंचा, कारतूस तथा चाकू बरामद किया है।
दरअसल तकरीबन 15 दिन पहले पुरकाजी में चार दुकानों में एक साथ चोरियां हुई थी जिसमें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी। पुरकाजी कोतवाल मुकेश कुमार गौतम व कस्बा इंचार्ज पवन कुमार पुलिस टीम के साथ चोरों की तलाश में लगे हुए थे। पुरकाजी कोतवाल मुकेश कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों को नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया है जिसमें तीनों युवकों ने बताया कि आज भी में लोग चोरी करने के उद्देश्य से ही निकले थे। लेकिन पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार युगों के नाम गुलशन पुत्र विनोद उर्फ सुभाष निवासी बातनौर थाना फलावदा जनपद मेरठ प्रिंस कुमार पुत्र राजवीर सिंह जाटव निवासी ग्राम बातनौर थाना फलौदा मेरठ निशांत कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार पाल निवासी गांव बातनौर थाना फलौदा मेरठ बताया है पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल, तीन हजार रुपए, तीन बैग, एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी इन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से चोरी करने वाला एक युवक आईटीआई का छात्र भी बताया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक पवन कुमार ,हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रताप ,हरीश कुमार, जितेंद्र कुमार तेवतिया, सुनील कुमार मौजूद रहे।
छात्रों ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए की थी चोरी:-
पुरकाजी कस्बे में हुई चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर छात्र निकले। जिनमें आईटीआई का छात्र गुलशन चोरी करने का मास्टर माइंड है। इसके अलावा प्रिंस और निशांत इंटर व फरार युवक जग्गा बीए का छात्र है। गुलशन ने बताया कि पहली चोरी उसने दो सौ रुपये की अपने घर पर ही की थी। उसके बाद अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी करने लगे। दूसरी चोरी पुरकाजी में की और आज पकड़ा गया।
पीड़ित व्यापारी घटना के खुलासे से नाखुश:-
पीड़ित तीनों व्यापारी घटना के खुलासे से नाखुश नजर आए। पीड़ित व्यापारी रोबिन गोयल, सोनू शर्मा व सलमान मलिक का कहना है कि हमारे करीब 90 हजार रुपये चोरी हुए थे। मगर पुलिस ने मात्र तीन हजार रुपये बरामद किए हैं। घटना के खुलासे से हमारी चोरी हुई रकम की कैसे भरपाई होगी। व्यापारी रोबिन गोयल का कहना है कि चोरी की घटना के समय चोर गल्ले में से नोट उठाते दिखाई दे रहे हैं।