अपना मुज़फ्फरनगर
अवैध कालौनियों पर चलता रहा बाबा का बुलड़ोजर

मुजफ्फरनगर में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों पर शुक्रवार को फिर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला और अवैध प्लोटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचेंडा बाईपास पर 15- 16 बीघा जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने आज ध्वस्त कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण सचिव महेंद्र प्रसाद और उनकी टीम जनपद में अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों और मानकों के विरुद्ध अवैध रूप से बनी माकेर्टो को चिन्हित करने में लगी है और लगातार अवैध निर्माण को तोडा जा रहा है।




