BJP नेता का कॉलर पकडने के इल्ज़ाम में TSI हुए लाइन हाज़िर

मुज़फ़्फ़रनगर में भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिद्धार्थ के साथ अभद्रता की शिकायत के बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी टीएसआई को लाइन हाज़िर कर दिया है. भाजपा नेता ने एसएसपी और जिलाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद टीएस आई पर गाज गिरी है.
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रैदासपुरी मोहल्ला निवासी राजकुमार सिद्धार्थ भाजपा में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। राजकुमार सिद्धार्थ ने शनिवार को एसएसपी और डीएम कार्यालय में शिकायत पत्र देकर बताया था कि शुक्रवार शाम वह पुलिस लाइंस स्थित यातायात पुलिस कार्यालय गए थे। यहां उन्होंने पकड़ी गई बाइक के संबंध में टीएसआइ वीर अभिमन्यु से जानकारी लेनी चाही, तो वह आगबबूला हो गए। आरोप है कि टीएसआइ ने जातिसूचक शब्द कहे और कालर पकड़कर कार्यालय से निकाल दिया। राजकुमार सिद्धार्थ ने पार्टी के पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मामले की जांच का आदेश दिया था । रविवार को जाँच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी ने आरोपी TSI वीर अभिमन्यु को लाइन भेज दिया है, उधर, टीएसआइ वीर अभिमन्यु का कहना है कि भाजपा नेता के साथ किसी तरह की अभद्रता नहीं की है। उन पर झूठा इलज़ाम लगाया गया है.