इस्लामिया इण्टर कॉलेज में मेधावी स्टूडेंट्स का सम्मान

मुजफ्फरनगर के आर्य समाज रोड स्थित इस्लामिया इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा- 2022 में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।जिसमें हाईस्कूल के प्रथम दस स्थान प्राप्त छात्र- अजमल जावेद, कैफ त्यागी, मौ० जुनैद, हारिश, मौ० इस्लाम, उवैश आरिश, असमीर राव, जावेद अहमद, मौ० यूसुफ को तथा इण्टर के विज्ञान, कला, कम्प्यूटर तथा वाणिज्य के प्रथम दस छात्र- फरहान अहमद, अब्दुल समी, आरिश अहमद, आदिल, अमान अहमद, मौ० काशिफ, मौ० मुईन अंसारी तालिब, अली मेंहदी, मौ० फैज को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रौनक अली जैदी एडवोकेट रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सुल्तान मुशीर एडवोकेट ने की। इस अवसर पर शाहनवाज खान, लेखक व पूर्व प्रधानाचार्य आजाद हाईस्कूल तथा गॉड ग्रेस इण्टर कॉलेज ने अतिथि के रूप मे अपने सम्बोधन में छात्रों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान अर्जित करने पर बल दिया, क्योंकि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए डिग्री के साथ-साथ विषय का ज्ञान भी महत्वपूर्ण है। दूसरे वक्ता फर्रुख सियर प्रवक्ता एस०डी० पब्लिक स्कूल ने अपने सम्बोधन में छात्रों से कहा कि वह अपने कर्म से अपने चरित्र को महान बनायें तथा वह उस समय में भी उत्तम चरित्र का प्रदर्शन करें जब उन्हें कोई न देख रहा हो, क्योंकि चरित्र ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूंजी है। विद्यालय प्रबन्धक हाजी कमरुज्जमा एडवोकेट ने बोर्ड परीक्षा- 2022 से सम्बन्धित विद्यालय की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि विद्यालय का इस वर्ष का परिणाम अन्य विद्यालयों की अपेक्षा उत्तम रहा। विद्यालय में हाईस्कूल में 95 प्रतिशत तथा इण्टर में 99 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में विषयवार 191 छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये तथा इण्टरमीडिएट में ऐसे छात्रों की संख्या 129 रही तथा भविष्य में भी इस परीक्षा परिणाम को उत्तम बनाने के लिए आहवान किया। इस अवसर पर हाजी मौ० नफीस, सचिव अंजुमन इस्लामिया, जफरयाब कुरैशी सदस्य प्रबन्ध समिति तथा विद्यालय प्रधानाचार्य, डा० सलीम अहमद व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अकील अहमद खान प्रवक्ता भूगोल ने किया।