भारी जलभराव से तालाब में तब्दील हुआ लक्सर मार्ग

क्यूँ जाती है भैंस पानी मे…………..????
लापरवाही व कुप्रबन्धन के कारण जल भराव की समस्या से नही मिल रही निजात,जल भराव के कारण टूट जाते है बड़ी लागत से बने मार्ग
(काज़ी अमजद अली)
मुज़फ्फरनगर:-गाँव हो या कस्बा अथवा शहर जल भराव की समस्या नागरिकों के लिए भारी परेशानी का सबब बन गई है। प्रशासन की बड़ी लापरवाही के कारण जल भराव के कारण बड़ी लागत से बने मार्ग टूट जाते हैं।आज सड़कों में गड्ढे नही गड्ढो में सड़क नज़र आती है।
भारी जलभराव से तालाब में तब्दील हुआ लक्सर मार्ग, नही हो रही सुनवाई।@DmMuzaffarnagarhttps://t.co/ZIywUT0uGX pic.twitter.com/obfda4qoZ2
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 6, 2022
मुज़फ्फरनगर -भोपा- मोरना -शुक्रताल मार्ग अनेक स्थानों पर जल भराव के कारण गड्ढो का रूप ले चुका है। वहीं शुक्रताल को हरिद्वार से जोड़ने वाले मार्ग का भी यही हाल है। शुक्रताल के विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री बड़ी बड़ी घोषणाएं तो करते हैं। किन्तु शुक्रताल को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों के हाल को देखकर ही तीर्थ स्थल के विकास को लेकर शासन के दावों की पोल खुल जाती है।
शुक्रताल -हरिद्वार अथवा दो राज्यों को जोड़ने वाले भोकरहेड़ी –लक्सर मार्ग पर भारी जल भराव के कारण तालाब का रूप धारण कर लिया है।ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग लगातार शासन- प्रशासन से कर रहे है।मुज़फ्फरनगर जनपद के मोरना- लक्सर मार्ग पर प्रतिदिन हजारों दुपहिया व चौपहिया वाहन गुज़रते हैं।तीर्थ स्थल शुकतीर्थ को हरिद्वार से जोड़ने वाले मार्ग पर तीर्थयात्रियों का भी आवागमन होता हैं। प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही के कारण आज इस मार्ग में गहरे गड्ढे हो गए हैं। आबादी के पास हो रहे गहरे गड्ढो में पानी भर गया है। भारी जलभराव के कारण यात्रियों का वहाँ से गुजरना दूभर हो गया है। बाइक सवार गहरे पानी मे गिरकर घायल हो रहें हैं।वहीं टेम्पो,ई रिक्शा आदि वाहनों को निकलने में भारी दिक्कत हो रही है।सहरावत खाप के प्रदेश प्रधान मुन्ना सहरावत,अजय कुमार,अनुज कुमार उर्फ छोटा ने बताया कि दो राज्यों व दो बड़े तीर्थ स्थलों को जोड़ने वाला मार्ग लापरवाही के उपेक्षा का शिकार है।जल भराव के कारण बीमार मरीज़ों को भी बड़ी परेशानी का सामना है। रात्रि के अंधेरे में वाहन जल भराव में फंसकर बन्द हो जाते हैं।बारिश के दौरान प्रसव पीड़िता को लेकर जा रही कार भी धँस गई थी। ग्रामीणों की सहायता से कार को पानी से बाहर निकाला गया। शासन प्रशासन लक्सर मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराकर नागरिकों को इस समस्या से निजात दिलवाए ।