धर्म
पूर्व जिला पंचायत सदस्य संदीप वर्मा ने किया झांकी का शुभारम्भ

सलीम सलमानी
मुजफ्फरनगर के पुरकाजी मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बनाई गई झांकी का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं यूपी रत्न डॉ.संदीप वर्मा द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के महापर्व पर पाल समाज के मंदिर पर बनाई गई सुंदर एवं आकर्षक झांकी का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं यूपी रत्न डॉ संदीप वर्मा द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर किया गया। पाल समाज के मंदिर पर श्री कृष्ण कन्हैया लाल के सुनहरे पालने को आकर्षक रूप से सजा कर लड्डू गोपाल जी को विराजमान कर श्रद्धालुओं द्वारा झूला झुलाया गया तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय घोष के साथ मंदिर परिसर को गुंजायमान किया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर कस्बे के सभी मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की और रात्रि में चांद देखकर अपने व्रत को खोला। इस अवसर पर सजे धजे मंदिरों और राधा कृष्ण बने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभासद शिव कुमार पाल, वेदपाल, रामपाल, संजय पाल, सभासद नरेंद्र पाल, दीपक कुमार व मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।