व्यापार सुन्नत है, व्यापारी को पूरी ईमानदारी से काम करना चाहिए: मौलाना हबीबुल्लाह मदनी

UP के जिला सहारनपुर में छूटमलपुर के फतेहपुर में फैज मोहिबुल्लाह टूर एंड ट्रैवल्स के कार्यालय का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया-शेख अब्दुल सत्तार नानका गंदेवडा के अध्यक्ष हाफिज जमील अहमद नानकवी ने की।
अजहर हिन्द दारुल उलूम देवबंद के नायब-ए-मोहतमिम हजरत मौलाना मुफ्ती राशिद आज़मी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्हों ने कहा अच्छा काम करते रहो, खुदा निश्चित रूप से आपकी सफलता में मदद करेगा।
इसी मौके पर जमीयत उलेमा हिंद जिला सहारनपुर के अध्यक्ष मौलाना हबीबुल्ला मदनी ने कहा कि लोगों को हज उमराह कराना, उनकी सेवा करना बहुत अच्छी बात है. एक मुसलमान के लिए, अल्लाह के घर में जाना ईमान के बाद अल्लाह का एक बड़ा करम है।
अंजुमन हिमायत इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व धार्मिक विद्वान मौलाना मुफ्ती अताउररहमान जमील कासमी ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि देश के सबसे प्रसिद्ध मदरसे से उलेमा मौजूद है।
मजलिस में हज़रत नानकावी के बेटे और मजाज़ हाजी फजलुर रहमान रहीमी नाजिम खानकाह,मौलाना आबिद नदवी,कारी अफजल कासमी, कारी मुंतजिर कासमी,मौलाना कारी फरजान कासमी, मौलवी सरवर आलम कासमी, हाफिज इलियास, रागिब प्रधान, अजय पुंडीर, अब्दुल शहीद, हफीज मुहम्मद शाहिद गुलशेर कासिम, कारी अब्दुलकादिर, अनवर, हाफिज मकबूल, हाजी दिलदार, नसीम साबिर आदि उपस्थित थे।