तेजाब की बोतल सिर से फोड़ने पर दो युवक झुलसे

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: खानपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकरौली में होली के जश्न में डूबे डांस कर रहे युवक के सिर पर तेजाब बोतल फोड़ने से हादसा हो गया। हादसे में तेजाब से जलने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पास ही खड़े दूसरे युवक पर तेजाब की छीटें पड़ने से वह भी घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक खानपुर थाना क्षेत्र के गांव ढकरौली निवासी टिंकू पुत्र ब्रजपाल व रोहित पुत्र जगदीश होली में डांस कर रहे थे। डांस करते-करते टिंकू ने बोतल अपने सिर से फोड़ने का स्टंट दिखाने की बात कही और उसने एक बोतल अपने सिर पर फोड़ ली। टिंकू द्वारा सिर से फोड़ी गयी बोतल में शराब के स्थान पर तेजाब भरा था जिसे टिंकू ने भूलवश शराब की बोतल समझकर अपने सिर से फोड़ दी। बोतल फूटने से उसमे भरा तेजाब टिंकू के ऊपर बिखर गया तथा साथ ही पास खड़े रोहित पर भी तेजाब की कुछ बूंदे आ गयी। हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। आनन-फानन में घायल युवको को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवक खतरे से बाहर बताये जा रहे है। पुलिस के मुताबिक युवक द्वारा भूलवश शराब की बोतल के स्थान पर तेजाब की बोतल अपने सिर पर फोड़ ली गयी है। जिसमे दो युवक घायल हुए है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवक खतरे से बाहर है।