राजनीति

केंद्र व प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया RLD चीफ जयंत चौधरी ने

भाजपा के झूठे वायदों की जयंत चौधरी ने मंच से खोली पोल,मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण, शुक्रताल में माँ गंगा की पवित्र धारा लाने सहित किसानों के शोषण के खिलाफ भरी हुंकार

बेमौसम बारिश की तरह बिना चुनावी मौसम में हुई रैली में जुटी भारी भीड़ ने रालोद में डाला उत्साह

(काज़ी अमजद अली)

मुज़फ्फरनगर:-– मोरना चीनी मिल के सामने आयोजित रालोद की किसान सम्मेलन रैली में मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण के झूठे वादे की पोल खोली गयी। साथ ही किसानों, मजदूरों का शोषण तथा भ्रष्टाचार व महंगाई के मुद्दे पर सरकार पर जनता को छलने के आरोप लगाये गये।

 

आयोजित किसान सम्मेलन रैली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मोरना चीनी मिल के सम्बंध कहा की मोरना चीनी मिल की पेराई क्षमता दो गुनी नही तीन गुनी होने की ज़रूरत है। सरकार घाटे की बात बताकर बैंक से लोन न मिलने की बात बताती है। मिल के विस्तार का वादा सरकार ने किया था । किसी बैंक ने नहीं किया था। मील को लूटने वाले अब घाटे की बात करते हैं। जयन्त चौधरी ने कहा कि आज का युवा आधुनिक तकनीक से लैस है। विधायक सांसद बनने की उम्र को 25 से 21वर्ष करने की वह माँग करेंगे। युवाओं का राजनीति में प्रतिनिधित्व होना चाहिये।चन्दन चौहान युवा मासूम का चेहरा है। जिसे आपने भारी मतों जिताकर अपने विश्वास को ज़ाहिर किया। उन्होंने चन्दन चौहान की ईमानदारी के बारे जनता से पूछा । की मासूम चन्दन बिगड़ा तो नही है।
आपने जीता भी दिया तो अब मेरी भी जिम्मेदारी बनती है।
कि मैं आपसे भी आकर पूछो कि मासूम है कि नहीं है
स्व.संजय चौहान के साथ मैंने करीब आकर काम किया उनके मूल स्वभाव को उनके चरित्र को मैंने समझा पहचाना और चंदन के अंदर भी वही गुण चन्दन के अन्दर देखे हैं।
मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि आज त्यौहार के दिन मुझे आप को राम राम कहने का और आपके आगे हाथ जोड़ने का मौका मिला एक बिजली का करंट सा दौड़ता है मेरे शरीर के अंदर जब इस तरह से आप अपनी ताकत का प्रदर्शन किया आज धनतेरस है लेकिन मैं जानता हूं आप में से कोई भी मंहगी साड़ी खरीदने जाने वाला नहीं था क्योंकि पैसे नहीं है कहां से खरीदे खरादीरी तो तब होगी जब पैसे होंगे ।किसान ,मजदूर ,कारीगर बुनकर को ये विश्वास नहीं है की आगे क्या होगा।लोग भविष्य को लेकर चिंतित हैं।आने वाले दिनों में हमारी माली स्थिति हालात अच्छे होंगे या सुधरेंगे ऐसा कोई मानता नहीं है ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान के ट्रैक्टर ट्रॉली को बन्द करने आदेश दिया है। ट्रैक्टर रैली को देखकर मुख्यमंत्री योगी जी का माथा गरम हो रहा होगा मैं बधाई देता हूं आपकी गर्मी निकली नहीं है और आज आपने उनको गर्म कर दिया जो आपको ठन्डा करने की बात करते थे शामली मुजफ्फरनगर जिला एनसीआर में है राष्ट्रीय राजधानी का हिस्सा बन गये लेकिन एन सी आर की कोई सुविधा नही मिलती प्रदूषण के नाम पर ईंट भट्ठे व्यवसाय व गुड़ कोल्हू व्यवसाय को कसने का काम किया जा रहा है।एनसीआर में शामिल होने पर कोई बड़ी परियोजना मुजफ्फरनगर शामली को नही मिली सडकें टूटी हुई हैं। एनसीआर के नाम पर नये नये कानून थोपे जा रहे हैं।
सरकार की नाकाम नीतियों के कारण आज प्रत्येक किसान पर 74000 रूपये का कर्ज है। चीनी मिलों पर किसानों का अरबों रूपया बकाया है। सरकार उसे दिलाने का कार्य तो करती नहीं है तथा विद्युत विभाग की टीम को घर में घुसने का लाईसेंस दे दिया गया है। विद्युत विभाग द्वारा किसानों को अपमानित किया जा रहा है। लंपी बीमारी एक षडयंत्र है। न गाय रहेगी, न गाय का मुद्दा रहेगा। गौसेवा के दावे करने वाली सरकार के षडयंत्र के चलते हजारों लाखों गौमाता लंपी बीमारी से मर चुकी है।
मीरापुर विधायक चन्दन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने मोरना मिल के विस्तारीकरण व शुक्रताल में गंगा को लाने का झूठा वादा कर क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। मोरना मिल के विस्तारीकरण व शुक्रताल में मां गंगा की पवित्र धारा को लाने के लिए सच्चे भगीरथी प्रयास उनके द्वारा किये जाएंगे। सही दिशा में किया गया संघर्ष हमेशा सफल होता है। स्व. चौ. चरणसिंह की यह कर्मभूमि है। किसान वीरों ने हमेशा ही संघर्ष कर राजनीति व समाज को दिशा दी है। सरकार तानाशाही का रवैया अपनाए हुए है, जिसके चलते विधायक नाहिद हसन को जेल में डाल दिया गया है। पुरकाजी तहसील का मुद्दा सरकार भूल गई है। धीराहेडी में किसानों की फसल को रौंदा गया है। सडक से संसद तक रालोद किसान के लिए संघर्ष करेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमीर अहमद व संचालन डॉ. अमित ठाकरान, धर्मेन्द्र तोमर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात उर्फ गुड्डू तोमर, पूर्व मंत्री राजपाल सैनी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, धर्मपाल बालियान, रमा नागर, अनुज पहलवान, विकास चौधरी, सर्वेन्द्र राठी, ललित सहरावत, बिन्नू राठी, सुन्दर गुर्जर, राजेश चेयरमैन, अजय चेयरमैन, नीशू चौधरी, जगपाल सिंह, मोनू प्रधान, अंकित बालियान, मोमीन जौला, विदित मलिक, संजय राठी, हबीब ककरौली, हर्ष राठी, संगीता धोरे, सुरेन्द्र सिंह, अजीत राठी, ब्रह्मसिंह बालियान,गौरव राठी, संदीप मलिक, वाजिद प्रमुख, पंकज राठी,मितवा भँवर आदि उपस्थित रहे।

TRUE STORY

TRUE STORY is a Newspaper, Website and web news channal brings the Latest News & Breaking News Headlines from India & around the World. Read Latest News Today on Sports, Business, Health & Fitness, Bollywood & Entertainment, Blogs & Opinions from leading columnists...

Related Articles

Back to top button