सीटों से कई गुना ज्यादा उम्मीदवारों ने ख़रीदे नामांकन पत्र

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर: आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए होने जा रहे चुनाव में प्रत्याशियों को जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। एक सीट के लिए कई-कई प्रत्याशी अपनी दावेदारी कर रहे है तथा हर प्रत्याशी अपनी जीत का दम भर रहा है। अब तक प्रत्याशियों द्वारा कुल 458 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं जबकि जिला पंचायत सदस्य के केवल 52 पद है। नामांकन करने के लिए अभी पांच दिन का समय और शेष है।
जिला प्रशासन आगामी त्रिस्तरीय चुनावों की तैयारियों में पूरे जोर-शोर से जुटा हुआ है। पोलिंग पार्टियों कार्मिकों को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी हर स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। चुनाव में उम्मीदवार प्रत्याशी गांव-गांव जाकर अपने समर्थन में वोट की अपील कर रहे है। सभी प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में लगे है। अब तक जिला पंचायत सदस्य पद के लिए किस्मत आजमाने के लिए 458 उम्मीदवार नामांकन पत्र खरीद चुके है। जबकि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अभी पांच दिन शेष है। आगामी 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। जिस कारण अभी और नामांकन पत्र ख़रीदे जाने की सम्भावना जतायी जा रही है।