
सकारात्मक ऊर्जा से मरीज कोरोना को मात दे रहे है। मेरठ में उपचार के बाद मुजफ्फरनगर निवासी महिला कोरोना के खतरे से बाहर आ गयी है। परिवार के लोग सही होने की दुआ करने में जुटे थे।मुजफ्फरनगर जनपद निवासी महिला अंजू पत्नी प्रवेश कुमार की शादी सहारनपुर जनपद के मौहल्ला हिम्मतनगर निवासी प्रवेश कुमार से हुई थी।महिला अंजू कोरोना पॉजिटिव हो गई थी। जिनको पहले 20 दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव हो गयी थी।जिसके बाद वह होम आइसोलेट हो गयी थी।मगर सांस लेने में दिक्कत की वजह से उनको मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में वह 9 दिन एडमिट रही और कोरोना को मात देकर वापस अपने घर लौट आई हैं। उन्होंने बताया कि हमको हिम्मत नहीं हारना चाहिए तथा मेरे परिवार का भी पूरा सहयोग रहा और वह मुझे समय-समय पर हिम्मत देते रहे डॉक्टरों के मार्गदर्शन द्वारा 9 दिन बाद मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। उनका कहना था कि लोग कोरोना से कम नकारात्मक सोच से ज्यादा मर रहे है। कोरोना से जान नही जाती बल्कि उल्टी सोच से हार्ट अटैक हो रहे है।