कश्मीर की बर्फबारी में सेमी-न्यूड फैशन शो पर बवाल, बिकनी में दिखी मॉडल.. CM को सदन में देनी पड़ी सफाई

रमजान के महीने में गुलमर्ग की वादियों में सेमी-न्यूड फैशन शो पर मचा बवाल, बर्फबारी के बीच बिकनी पहने नजर आई मॉडल.. CM को सदन में देनी पड़ी सफाई
कश्मीर में गुलमर्ग की वादियों में फैशन शो का आयोजन होने के बाद शो के नाम पर अश्लीलता का आरोप लगाते हुए विपक्ष ने सवाल खड़े किए हैं। इस फैशन शो की एक वीडियो भी आई हैं जिसमे मॉडल बिकनी में दिख रहे हैं। डिजाइनर जोड़ी, शिवन और नरेश ने यह आयोजन किया। जिसको लेकर विधानसभा में भी हंगामा हुआ। अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने जांच के आदेश दिए हैं।
विधानसभा में हुआ हंगामा....
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विधानसभा में विधायकों ने कठुआ में नागरिकों की हत्या (Kathua Murder Case) और गुलमर्ग फैशन शो (Gulmarg Fashion Show) विवाद सहित विभिन्न मुद्दे उठाए।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और दो निर्दलीय सदस्यों ने खड़े होकर फैशन शो का मुद्दा उठाया और इसे अश्लील करार दिया और आरोप लगाया कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
‘अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी’..
विधायकों ने रमजान के दौरान इस तरह के शो के आयोजन की जांच की मांग की। पीडीपी विधायक मीर मोहम्मद फैयाज ने मांग उठाई और एनसी विधायक तनवीर सादिक ने भी यह मुद्दा उठाया। रमजान के महीने में गुलमर्ग के शीतकालीन पर्यटन स्थल में आयोजित फैशन शो की व्यापक आलोचना हुई है।
#gulmargfashionshow #Kashmir
#Gulmarg #fashionshow #Snowfall




