ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच लुटेरे व कबाड़ी गिरफ्तार

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : औरंगाबाद थाना पुलिस ने करीब 11 दिन पूर्व क्षेत्र में हुई ट्रक लूट व चालक की हत्या के आरोप में पांच आरोपियों सहित लूटे गए ट्रक को खरीदने वाले कबाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, लूटे गए ट्रक के पार्ट्स, अवैध असलाह तथा नाजायज छुरी बरामद की है तथा आरोपियों की निशानदेही पर ट्रक चालक का शव काली नदी से बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक राजकुमार शर्मा (60) पुत्र परमानंद शर्मा निवासी ग्राम निखोब थाना स्याना बुलंदशहर ट्रक चलाते थे। बीती 01 मई को राजकुमार शर्मा जब ट्रक लेकर औरंगाबाद थाना क्षेत्र के पिपाला नहर मोड़ के पास पहुंचे तो स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने अपनी कार ट्रक के आगे लगाकर ट्रक लूट लिया तथा चालक राजकुमार शर्मा का अपहरण कर गढ़मुक्तेश्वर की तरफ ले गए। जहाँ बदमाशों ने चालक की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी फुरकान ने चालक के शव को गाड़ी में रखकर एक अन्य साथी को बुलाया तथा राहुल व सर्वेंद्र के साथ वापस थाना अगौता क्षेत्र के ग्राम बागवाला पुल के पास जाकर शव को काली नदी में फेंक दिया था। राहुल व मोहित ट्रक लेकर डींगरपुर (मुरादाबाद) चले गए, जहां फुरकान ने ट्रक बेचने की पहले से ही बात कर रखी थी जहां ट्रक को 2.30 लाख रूपये में मिनजार (कबाडी) पुत्र छिद्दा खान को बेच दिया था। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक राजकुमार शर्मा का शव थाना अगौता क्षेत्र ग्राम अख्तियारपुर एवं गिनौरा शेख के मध्य झाड़ियों के बीच से बरामद कर लिया गया है तथा अभियुक्तों द्वारा जिस कबाड़ी मिनजार पुत्र छिद्धा खां निवासी ग्राम एहलादपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद ट्रक बेचा गया था, उसको भी ट्रक के कटे हुए पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त फुरकान बहुत ही शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न जनपदों के थानों में हत्या सहित डकैती, हत्या, अपहरण, चोरी, गैंगस्टर आदि अपराधों के एक दर्जन से अधिक तथा अपहरण, लूट आदि अपराधों के 04 मुक़दमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सर्वेन्द्र पुत्र तेजवीर सिंह, मोहित पुत्र प्रमेन्द्र तथा रूपेन्द्र उर्फ कालू पुत्र जहारवीर निवासीगण ग्राम करकोड़ा थाना बीबीनगर बुलन्दशहर, फुरकान पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम कोरवाकू थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद (हाल पता-झुग्गी झोपडी मधु विहार कालौनी मंडावली दिल्ली), राहुल पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम अतलपुर थाना किठौर जनपद मेरठ तथा मिनजार (कबाड़ी) पुत्र छिद्धा खां निवासी ग्राम एहलादपुर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार, लूटे गए ट्रक के पार्ट्स, मृतक का पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य कागजात, आवेश असलाह तथा नाजायज छुरी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।