हैरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक की मौत से मातम

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : अनूपशहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत गांव करनपुर में खेत की जुताई करते समय हैरो की चपेट में आने से 9 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को अनूपशहर के गांव करनपुर में प्रशांत पुत्र सुशील खेत में जुताई कर रहा था तथा ट्रेक्टर के पीछे लगे हैरो पर गांव के ही विजय का 9 वर्षीय पुत्र नकशू बैठा हुआ था। तभी अचानक नकशू हैरो के नीचे आ गया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे । जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले का संज्ञान लिया। दोनों ही पक्ष एक ही गांव तथा जाति के होने के कारण ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का समझौता करा दिया तथा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद मृतक बालक का अंतिम संस्कार किया गया।