सुपारी देकर पति की हत्या कराने वाली पत्नी बरी, प्रेमी व सहयोगी को उम्रकैद, तीन शूटर्स को फांसी की सजा

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में आठ साल पहले हुए एक दिल दहला देने वाले हत्याकांड में अदालत ने फैसला सुनाया। ई-रिक्शा चालक मोहसिन की हत्या के मामले में कोर्ट ने तीन शूटर्स को फांसी की सजा सुनाई है, जबकि हत्या की साजिश रचने वाले प्रेमी और उसके सहयोगी को उम्रकैद दी गई है। वहीं, हत्या की मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही मोहसिन की पत्नी शीबा को अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया।
हत्या की पृष्ठभूमि: रिश्तों की गिरावट और लालच की कहानी
मोहसिन की शादी शीबा से वर्ष 2014 में हुई थी। दोनों के दो छोटे बच्चे भी हैं। लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद शीबा के पड़ोसी साबिर अली से अवैध संबंध बन गए। मोहसिन इस रिश्ते का विरोध करता था, जिससे घरेलू विवाद बढ़ते गए। शीबा और साबिर ने मोहसिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची और हत्या के लिए दो लाख रुपये की सुपारी दी गई।
प्रेमी क़े लिए शौहर का क़त्ल कराने वाली महिला कोर्ट से बरी, प्रेमी व दोस्त को उम्र कैद.. 3 शूटरो को फांसी की सजा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में E रिक्शा चालक मोहसिन क़े क़ातिल
अरशद, शाहरुख और रवि कश्यप को फांसी की सजा सुनाई गई है। हत्या का षड़यंत्र रचने वाले प्रेमी…गुच्चूपानी में हुई निर्मम हत्या, वीडियो बना सबूत
हत्या की योजना के तहत मोहसिन को गुच्चूपानी ले जाया गया, जहां उसे शराब पिलाई गई और फिर पत्थरों से कुचलकर बेरहमी से मार डाला गया। इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने खुद बनाया, जो बाद में मोबाइल से बरामद हुआ। यही वीडियो इस केस का सबसे बड़ा सबूत बना और अदालत ने इसे “दुर्लभतम” श्रेणी का मामला माना।
अदालत का फैसला: न्याय की मिसाल
देहरादून की विशेष अदालत ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि यह हत्या सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि सामाजिक मूल्यों की हत्या है। कोर्ट ने कहा कि सुपारी देकर हत्या कराना समाज में भय और अराजकता फैलाने वाला अपराध है, जिसे सख्त सजा मिलनी चाहिए।
– अरशद, शाहरुख, रवि कश्यप — फांसी की सजा
– साबिर अली (प्रेमी) और रईस (सहयोगी) — उम्रकैद
– शीबा (पत्नी) — संदेह का लाभ देकर बरीसामाजिक संदेश: रिश्तों की मर्यादा और कानून का सम्मान
यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि रिश्तों की मर्यादा, नैतिकता और कानून के प्रति सम्मान की परीक्षा थी। कोर्ट ने अपने फैसले से यह स्पष्ट कर दिया कि चाहे साजिश कितनी भी गहरी हो, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता। साथ ही यह भी संदेश दिया कि सबूतों की ताकत और न्यायिक प्रक्रिया की पारदर्शिता ही लोकतंत्र की असली शक्ति है।
प्रेमी क़े लिए शौहर का क़त्ल कराने वाली महिला कोर्ट से बरी, प्रेमी व दोस्त को उम्र कैद.. 3 शूटरो को फांसी की सजा
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में E रिक्शा चालक मोहसिन क़े क़ातिल
अरशद, शाहरुख और रवि कश्यप को फांसी की सजा सुनाई गई है। हत्या का षड़यंत्र रचने वाले प्रेमी… pic.twitter.com/27v0QdlEYQ— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 23, 2025