स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, 15 युवतियां और 4 पुरुष पकड़े

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में चल रहे स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्मफरोशी के धंधे का बड़ा खुलासा हुआ है। कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों — ब्लॉसम स्पा और हेवन स्पा — पर छापेमारी कर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश किया।
नाम स्पा सेंटर का… काम जिस्म फरोशी, मथुरा में 15 युवतियों क़े साथ पकडे गए 4 ग्राहक
UP क़े मथुरा में कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र में संचालित दो स्पा सेंटरों पर अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। छापेमारी में 15 युवतियां और 4 युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। पुलिस ने मौके से… pic.twitter.com/A199erDWrS
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) August 24, 2025
❗ छापेमारी में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान 15 युवतियों और 4 स्पा संचालक को पकड़ा। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई महिलाएं दिल्ली और रांची की रहने वाली हैं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।
गिरफ्तार हुए चारों लोग की पहचान — जितेंद्र राठौर, कन्हैया ठाकुर, जीतू तोमर और पंकज कपूर — के रूप में हुई है। चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया है, जबकि महिलाओं को उनके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।
❗ कैसे चलता था नेटवर्क
इन स्पा सेंटरों पर ग्राहकों को लाने के लिए सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी का सहारा लिया जाता था।
स्पा सर्विस की आड़ में ग्राहकों को अवैध गतिविधियों की सुविधा दी जाती थी।
आसपास के लोगों को लंबे समय से संदेह था, लेकिन कार्रवाई अब जाकर हुई।
❗ पुलिस की मिलीभगत पर सवाल
इस पूरे मामले ने स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, इन केंद्रों का संचालन स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से हो रहा था। छापेमारी के बाद एसएसपी ने कृष्णा नगर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है।
❗ अधिकारियों का बयान
“अनैतिक कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस का कर्मचारी। जांच जारी है और आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
🔎
मथुरा में स्पा सेंटरों के नाम पर चल रहे देह व्यापार ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दिखा दिया है कि ऐसे रैकेट अक्सर पुलिस संरक्षण में फलते-फूलते हैं। फिलहाल कार्रवाई के बाद अन्य सेंटरों पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है।