रविवार को मेरठ में शिक्षक महापंचायत – TET अनिवार्यता के विरोध में उमड़ेगा जनसैलाब

सुप्रीम कोर्ट क़े निर्णय क़े बाद टीचर्स पर TET अनिवार्यता के विरोध में रविवार को मेरठ में आयोजित होने वाली शिक्षक महापंचायत को लेकर शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
मुजफ्फरनगर जनपद से करीब 2000 शिक्षक इस रैली में भाग लेने के लिए सुबह मेरठ रवाना होंगे। इसके लिए विभिन्न विकास खंडों से बसों और निजी वाहनों की व्यवस्था की गई है। बीते कई दिनों से शिक्षक बीकेयू शिक्षक प्रकोष्ठ की इस महापंचायत को लेकर जनसंपर्क और तैयारियों में जुटे हुए थे।
भारतीय किसान यूनियन शिक्षक प्रकोष्ठ की यह महापंचायत पश्चिम उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक एकजुटता मानी जा रही है। पहली बार शिक्षक मुद्दों पर BKU क़े बैनर तले इस स्तर का जमावड़ा देखने को मिलेगा। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों से भी शिक्षक इस पंचायत में भाग लेने आ रहे हैं।

प्रकोष्ठ के पश्चिम अध्यक्ष चौधरी रविन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि यह रैली ‘मेरठ चलो’ अभियान के तहत कृषि विश्वविद्यालय के सामने स्थित नारायण मैदान में आयोजित की जा रही है।
मुजफ्फरनगर से महिला और पुरुष शिक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। जीआईसी मैदान सहित सभी विकास खंडों से शिक्षक मेरठ के लिए रवाना होंगे।
रैली को संबोधित करेंगे…
– बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत
– महासचिव जहीर फारुकी
– अन्य शिक्षक नेता और बुद्धिजीवी
जनपदों से भागीदारी:
बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, अमरोहा, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, सम्भल, बिजनौर,बागपत, शामली, बरेली सहित कई जिलों से शिक्षक इस महापंचायत में शामिल होंगे।

शिक्षकों का कहना है कि TET अनिवार्यता शिक्षकों के अधिकारों पर कुठाराघात है और इस महापंचायत के माध्यम से वे अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
रैली को लेकर शिक्षकों में दिन-रात तैयारी जारी है और रविवार को मेरठ में एक ऐतिहासिक एकजुटता देखने को मिल सकती है।




