छात्रा बनी एक दिन की प्रिंसिपल – मिशन शक्ति के तहत तेवड़ा विद्यालय की प्रेरणादायक पहल

कक्षा 7 की सालेहा ने आत्मविश्वास से संभाला विद्यालय का कार्यभार, नेतृत्व और निर्णय क्षमता का मिला मंच
तेवड़ा (मुज़फ्फरनगर)। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय, तेवड़ा में बालिकाओं को आत्मनिर्भर और नेतृत्वशील बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की गई। विद्यालय में कक्षा 7 की छात्रा कु० सालेहा को एक दिवसीय इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नियुक्त किया गया, जिसने पूरे विद्यालय का कार्यभार आत्मविश्वास और कुशलता से संभाला।
कार्यक्रम के दौरान सालेहा ने विद्यालय की स्वच्छता व्यवस्था, मिड डे मील और शिक्षण कार्य को जिम्मेदारी और समझदारी से संचालित किया।
प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने छात्रा को मार्गदर्शन प्रदान किया और विद्यालय परिवार ने सालेहा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रधानाध्यापिका ने कहा कि मिशन शक्ति जैसी योजनाएं बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज में नेतृत्व की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित करती हैं। यह पहल छात्राओं में आत्मबल, निर्णय क्षमता और नेतृत्व कौशल को निखारने का एक सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सदस्य अंकुर गर्ग, अल्ताफुर रहमान, नदीम मलिक, मो० साजिद, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तय्यबा बेगम और भोजन माताओं ने भी सालेहा को शुभकामनाएं दीं और उसके आत्मविश्वास की सराहना की। यह पहल न सिर्फ एक छात्रा को नेतृत्व का अनुभव देने का माध्यम बनी, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी साबित हुई।