नदी में शवों की निगरानी करेगी पीएसी फ्लड कंपनी,लाश बहाई तो होगी FIR

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश में गंगा नदी में कोविड-19 महामारी के दौरान मृतकों के शवों को बहाने की सूचनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने जनपद में सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी में शवों को बहाने वालों तथा बहकर आये शवों की निगरानी के लिए पीएसी की फ्लड कंपनी को तैनात किया गया है। जिसमे गंगा नदी के किनारे पड़ने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों में कंपनी के जवान भ्रमण करते हुए नदी में मिले शवों को वैधानिक कार्यवाही करते हुए बाहर निकालेंगे तथा उनका अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण कराएंगे।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में कई स्थानों से मीडिया तथा सोशल मीडिया के माध्यम से गंगा नदी में बीमारी के चलते शवों को बहाने की सूचनाएं मिल रही है। जनपद के छह थाना क्षेत्र गंगा नदी के किनारे हैं जिनमे नरसेना थाना क्षेत्र से लेकर रामघाट थाना क्षेत्र तक का इलाका है। शवों को नदी में प्रवाहित करना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिससे नदी प्रदूषित भी होती है। इसी के मद्देनजर जनपद के गंगा नदी के तटीय इलाकों में डेढ़ सेक्सन पीएसी फ्लड कंपनी की तैनाती की गयी है। जो कि गंगा नदी के तटीय इलाकों में भ्रमणशील रहकर शवों को बहाने वालों तथा बहकर आये शवों की निगरानी करेंगी। यदि कोई व्यक्ति शव को बहाते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी तथा पीछे से बहकर आये शवों को यह कंपनी बाहर निकलवाकर वैधानिक कार्यवाही करते हुए उनका अंतिम संस्कार कराएगी।