गाड़िया टकराई, सड़क पर बिखर गई नोट की गड्डियां

अहमद हुसैन
Meerut के थाना रोहटा क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की गंगनहर पटरी पर पूठख़ास पुल पर गुरुवार की देर शाम बैंक की कैश वैन की जबरदस्त टक्कर के बाद कैश वैन खाई में पलट गई और कैश बिखर गया।हालांकि बैंक कर्मियों व पुलिस की तत्परता से बडी घटना होने से पहले ही काबू पा लिया गया। पूठखास पुल पर उस वक्त हुआ जब रोहटा की ओर से बैंक की कैश वैन मेरठ की ओर जा रही थी। इसी बीच दिल्ली की ओर एक तेज गति से आ रही कार ने बैंक की कैश वैन में जबरदस्त टक्कर मार दी । जिसके बाद मोबाइल बैंक की कैश व कार नहर किनारे गहरी खाई में जा कर उलट गई और कैश वैन में के बाहर तक फैल गया। जबकि वैन के अंदर मौजूद बैंक कर्मी जख्मी हो गए ।
आनन-फानन में सूचना पर पूठखास पुलिस मौके पर पहुंची और कैश वैन बैंक कर्मियों की मौजूदगी में कैश संभाल कर समेटा गया और तुरंत पुलिस की गाड़ी बुला करके कैश सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई ।हालांकि कैश वैन पलटने के बाद मौके पर काफी भीड़ जुट गई थी।लेकिन पुलिस की तत्परता से दुर्घटना के बाद बड़ी घटना होने से भी टल गई। माना जा रहा है कि यदि पुलिस देर कर दी तो कैश पर पब्लिक टूट कर लूट सकती थी। पुलिस ने यह भी बताया कि कैश वैन में टक्कर मारने से पहले स्पीड से आ रही दूसरी कार ने शराब के ठेके में भी जोरदार टक्कर मार दी इससे वहां भी बड़ा हादसा होने से टला ।पुलिस ने बताया कि दोनों कारों में सवार 5 लोग जख्मी हुए हैं। जिनमें से दो की हालत खराब है। सभी को उपचार के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहमद हुसैन
True story