अपराध
BDC सदस्या के पति का अपहरण, बघरा ब्लॉक में प्रमुखी की राजनीति गरमाई

मुजफ्फरनगर में तितावी क्षेत्र के ढिंढावली निवासी बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र के तथाकथित अपहरण का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था, कि एक और तितावी थाना क्षेत्र के ही गांव गुर्जरहेडी निवासी बीडीसी महिला लोचन शर्मा ने तितावी थाने में अपने पति के अगवा होने व जानमाल के नुकसान की आशंका को लेकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। तितावी थाना क्षेत्र के गांव गुजरहेडी निवासी लोचन शर्मा पत्नी अरुण शर्मा बीडीसी सदस्या है। लोचन शर्मा ने तितावी थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि अरुण शर्मा का गत 13 जून को ब्लॉक प्रमुख पद का भावी प्रत्याशी पीनना निवासी गौरव ने हथियारों के बल पर अपने समर्थकों के साथ अपहण कर लिया है। अरुण शर्मा छतैला स्थित एक भट्टे पर मुनीम का कार्य करता है। भट्टे से ही अरुण के पिता सुरेशचन्द पुत्र ताराचंद जो भट्टे पर चौकीदारी का कार्य करते है। उनके सामने से ही उक्त लोगों ने अरुण को अगवा किया है। अपहरणकर्ताओं ने जोे हुए कहा गया कि वोट के बदले अरुण को ले जाना। लोचन शर्मा ने आरोप लगाया कि अब अंजान व्यक्ति उस पर दबाव बना रहे हैं। लोचन ने बताया कि उसे धमकी दे रहे हैं कि अब आखिरी दिन है या तो हमारे साथ चलो वरना अरुण को जानमाल का नुकसान हो सकता है। लोचन शर्मा ने तितावी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस दौरान विपक्षी दलों के पूर्व संसद सदस्य हरेन्द्र मलिक, पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी आदि ने बरामदगी की मांग की।

थाने पर दी गई तहरीर