मुजफ्फरनगर व शामली के कई दिग्गज नेताओं की रालोद में एंट्री से राजनीतिक समीकरण बिगड़े

मुजफ्फरनगर। विधानसभा चुनाव से पहले ही रालोद ने वेस्ट यूपी के कई दिग्गज नेताओ को अपने पाले में लाने में सफलता पा ली है। इसी के साथ भाजपा व बसपा को भी झटका लगा है।
रालोद प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने बताया कि नई दिल्ली के बसंत कुंज में मीरापुर के पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, शामली के जिला पंचायत चेयरमैन रहे प्रसन्न चौधरी, किसान बावना मंच अध्यक्ष व वरिष्ठ किसान नेता उधम सिंह, एमएलसी प्रत्याशी रहे जे के गौड़ ने विभिन्न दल छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जयन्त चौधरी के समक्ष राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली। बता दे कि उत्तर प्रदेश में रालोद का सपा के साथ गठबंधन तय हो चुका है। ऐसे में विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टियों को डूबती नाव मानकर रालोद की तरफ रुख कर रहे है। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ,वरिष्ठ नेता प्रशांत कन्नौजिया, क्षेत्रीय महासचिव धर्मेंद्र तोमर,पंकज राठी,पराग चौधरी,मनोज चौधरी गुर्जर,राहुल राणा आदि उपस्थित रहे।