साहित्य
कहां से लाऊं … उन शब्दों को जो व्यक्त कर सकें,आभार पिता का…

पिता….
कहां से लाऊं …
उन शब्दों को
जो व्यक्त कर सकें
आभार पिता का…
जीवन मां की
अनमोल भेंट
तो तोहफा ये संसार…
पिता का…
आस पिता…
विश्वास पिता…
सुरक्षा का
अहसास पिता…
मुख पर भाव
कठोर लिए …
दिखता आँखो में
प्यार पिता का..
मान पिता ..
सम्मान पिता..
हर बेटी का
अभिमान पिता..
खुशनसीब
संतान है वो
मिलता जिनको
प्यार पिता का..
निशब्द हूं ..
पर हृदय पटल से
भाव समर्पित
करती हूं
सफल हुई ..
लेशमात्र भी
कर सकी जो
सत्कार पिता का…
सोनिया सिंह