दोस्त ने ही की थी मामूली कहासुनी पर यूनुस की हत्या

शब्बीर अहमद सैफी
बुलंदशहर : खुर्जा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीवाला चौक के पास करीब चार दिन पूर्व सड़क किनारे पड़े मिले शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने आपस में कहासुनी होने के बाद दोस्त की हत्या करने की बात कबूल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि करीब चार दिन पूर्व खुर्जा नगर थाना क्षेत्रान्तर्गत रानीवाला चौक के पास एक अज्ञात युवक का सिर कुचला हुआ शव बरामद हुआ था। जिसकी तत्समय शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस की कड़ी मेहनत के बाद मृतक युवक की शिनाख्त युनूस पुत्र यामीन उर्फ चुन्नन कुरैशी हाल निवासी मदीना मस्जिद के पीछे गली नं0-5 मौहल्ला बारादरी थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध में मृतक युवक के भाई युसूफ ने फरमान पुत्र इंतजार ठाकुर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सोमवार को नामजद आरोपी फरमान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी फरमान ने बताया कि मृतक यूनुस उसका मित्र था तथा दोनों खाने-पिने के लिए पुराणी सब्जी मंडी गए थे। उसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिसपर यूनुस ने ईंट उठाकर फरमान की कमर में मार दी थी। जिसके पलटवार में आरोपी फरमान ने यूनुस के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी गयी। जाँच में यह भी प्रकाश में आया कि आरोपी फरमान आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसके विरुद्ध चोरी जैसे अन्य अपराधों के चार मुक़दमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।