घर मे घुसकर किसान को गोलियों से भूना,मचा हड़कंप

अनिल शर्मा
मेरठ के मवाना नगर क्षेत्र में बदमाशो के होंसले इस कदर बुलंद है,कि पुलिस बदमाश बेखोफ होकर हत्या, लूट ,चोरी की घटना को खुलकर अंजाम देने में कामयाब साबित हो रहे हैं। सोमवार को दिन निकलते ही किसान की हत्या को अंजाम देकर फरार हो गये। दिनदहाडे किसान की गोली मारकर हत्या करने के बाद ग्रामीण मोके पर दोड पडे ओर सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दिन निकलते ही हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में हडकंप मच गया ओर मोके पर पहुंच ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मृतक के बेटे ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थानाक्षेत्र के गांव ततीना में सुबह करीब छह बजे खेत से पानी कर घर लोट रहे किसान सतपाल सिंह पुत्र रघुवर सिंह (60 वर्ष) अपने खेत में पानी कर घर लोट रहा था। गांव में पहुंचने से पहले हत्या करने के लिए खडे खेत बाइक सवार बदमाशो ने घेर लिया ओर पिस्टल से गोलियां बरसा दी। बदमाशो की गोली का शिकार हुए सतपाल सिंह ने मोके पर ही दम तोड़ दिया। दम टूटने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गये। गांव में गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मोके पर दोड पडे ओर सडक पर पडे वृद्ध को आनन-फानन कार में डालकर सीएचसी में पहुंचे जहां चिकित्सकों ने किसान सतपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। ततीना गांव में दिनदहाडे वृद्ध किसान की गोली मारकर हत्या करने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ओर पूरा गांव घटनास्थल की तरफ दोड पडा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने गांव में पहुंचकर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किसान सतपाल सिंह गांव में अकेले रहते हैं तो वहीं अन्य पूरा परिवार गाजियाबाद में रहता है। किसान की हत्या की सूचना मिलते ही सीओ उदय प्रताप सिंह एवं इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह राठौर मय फोर्स के मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली। मवाना पुलिस की निष्क्रियता के चलते नगर में बदमाश बेलगाम साबित हो चुके हैं।। मृतक किसान सतपाल सिंह के बेटे दीपेन्द्र ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।