सिरफिरे ने कई लोगो की गर्दन रेत डाली, हमलावर हुआ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में सिरफ़िरे युवक ने एक के बाद एक राहगीर पर हमला करके महिला सहित पांच लोगों की गर्दन रेत डाली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। खेत में छिपे युवक को पुलिस ने धारदार हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। हमलावर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने पूछताछ की तो काफी चौकाने वाली बात सामने आयी।
हमलावर युवक का कहना था कि उसे एक तांत्रिक ने कहा था कि यदि वह छह लोगों की गर्दन रेत देगा तो उसके जीवन में खुशहाली आ जायेगी। वह तो अपने जीवन को खुशहाल करने के लिए लोगों की गर्दन काट रहा था। सवेरे बीबीपुर निवासी अनुज पुत्र राजवीर सिंह सिद्धबली फैक्ट्री में ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी मोपेड पर सवार होकर घर से निकला था। जैसे ही वह बीबीपुर गांव से निकला। अचानक ही खेत से एक युवक निकल आया ओर उसने मोपेड रूकवाई। अभी अनुज कुमार कुछ समझ पाता युवक ने छिपाई हुई दरांती निकाल ली और तेजी के साथ उसकी गर्दन पर प्रहार कर दिया। हमलावर गर्दन रेतने के साथ ही यहां से भाग निकला।
जहां युवक ने छपार निवासी मनेन्द्र पुत्र मोहर सिंह, जो बीबीपुर के निकट स्थित मुर्गी फार्म पर नौकरी करता है, उस पर भी अचानक ही हमला कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं विष्णु विहार निवासी एक महिला पर भी युवक ने हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीण हमलावर युवक की तलाश में जुट गये। खेत में छिपे एक युवक को दरांती के साथ ग्रामीणों ने पकड लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने हमलावर युवक को पुलिस को सौंप दिया। हमलावर युवक से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि उसे ऐसा करने के लिये एक तांत्रिक ने कहा था। थाना प्रभारी अनिल कप्परवान ने बताया कि पुलिस ने हमलावर मुर्शीद निवासी ग्राम धंधेड़ा थाना सिखेडा को जंगल से गिरफ्तार कर लिया हैं। उसके पास से हमले में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया गया है। उनका कहना था कि हमलावर नशे का आदी महसूस होता है। जिसने इस घटना को अंजाम दिया हैं। हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि हमले के तत्काल बाद ही पुलिस ने काम्बिंग अभियान शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा यह निकला कि पुलिस व ग्रामीणो के संयुक्त काम्बिंग अभियान में सहावली के जंगल से हमलावर को दबोचा गया।