अखिलेश व जयंत ने यूपी में डबल इंजन की सरकार देने का किया वादा

सपा व रालोद की संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली में हुई गठबंधन की औपचारिक घोषणा
मेरठ। समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की मंगलवार को संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली में गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार देने का वादा किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा कि रैली में उमड़े जन सैलाब ने साबित कर दिया है कि गठबंधन पश्चिम के किसान, जाट, यादव और मुस्लिमों के लिये बदलाव लेकर आया है। किसानों पर किये गये जुल्म ज्यादती और उन्हें शहीद किये जाने से जनता का अपमान हुआ है।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दिन इस गठबंधन की नींव रखी गई थी, उसी रोज प्रदेश के दूसरे हस्सिों में ऐलान हो गया था कि पश्चिम में भाजपा का सूरज हमेशा के लिये डूब जायेगा। उन्होंने नारा दिया कि किसानों का इंकलाब होगा, 22 में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि पश्चिम में हमारा ही परचम लहराएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह किसानों ने कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी उसके बाद किसानों ने भाजपा के लिये अपने तमाम दरवाजे बन्द कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि हम हर हालत में किसानों को उनके अधिकार दिलवायेंगे। नफरत की राजनीति करने वाले इस गठबंधन से बौखला गये हैं, क्योंकि उनको अपने हाथ से बड़े पैमाने पर सीटें जाती हुई दिखाई देने लगी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में सीटों को बंटवारा आपसी रजामंदी से हो चुका है और इसमें कोई मतभेद नहीं है। सपा-रालोद गठबंधन के बाद मेरठ के दबथुआ गांव में हुई पहली रैली में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बदलाव लाकर रहेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकर को मिलकर भगाना है। अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम में भाजपा का सूरज नहीं उगेगा। यहां के किसानों और युवाओं ने मिलकर भाजपा को भाजपा को भगाने का फैसला लिया कर लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह की विरासत को बचाने के लिए एकजुट होकर वोट करने की अपील की। अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर किसानों का बकाया भुगतान करने और सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने की घोषणा भी की।
औरंगजेब से शुरू और पलायन पर बात खत्म करते हैं योगी: जयंत
जयंत चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि इतना कुछ होता रहा और सरकार देखती रही। भाजपा के लोग सिर्फ नफरत फैलाते हैं जबकि, नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है और उन्हें दूसरे राज्यों की ओर पलायन करना पड़ रहा है। जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी औरंगजेब से बात शुरू करते हैं और पलायन पर आकर लोगों का ध्यान सरकार की नाकामी से भटकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहीद किसानों की याद में चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि मेरठ में एक विशाल स्मारक बनवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आगामी 23 दिसम्बर को अलीगढ़ में एकत्रित होकर एक विशाल रैली की जाएगी। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि मेरठ की इस धरती में 1857 से पहले और बाद में देश के लिए काम किया है। जब-जब इस देश को जरूरत पड़ी, यहां के लोगों ने बलिदान दिया। जयंत ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा वाले अपने को फायर ब्रांड नेता कहते हैं, लेकिन उनमें कोई फयर ब्रांड नेता नहीं है। फायर ब्रांड नेता तो मेरठ में पैदा होते हैं। जयंत चौधरी ने सरकार बनने पर मेरठ में किसान आंदोलन में मृत किसानों का स्मारक बनाने की घोषणा की। जयंत चौधरी ने कृषि कानून वापस लेने के फैसले पर कहा कि किसानों ने भाजपा सरकार को अपनी ताकत दिखा दी। मंच पर मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पंकज मलिक, विद्यायक नाहिद हसन, चंदन चौहान,योगराज सिंह आदि मौजूद रहे।