अपना मुज़फ्फरनगर

बेकाबू इको कार ने आधा दर्जन से अधिक राहगीरों व वाहनों को टक्कर मारी, कई की हालत गंभीर

 


मुजफ्फरनगर के बुढाना में शुक्रवार की शाम नशे में धुत्त कार चालक ने इको कार को तेजी व लापरवाही के साथ चलाते हुए आधा दर्जन से ज्यादा राहगीरों को रौंद डाला। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया गया है। ( ट्रू स्टोरी)

बताया जाता है कि शाम के समय ईको कार चालक संजीव पुत्र सुरेश ने अपनी इको कार नम्बर UP 19 K 2110 को बुढाना में मुख्य मार्ग पर लापरवाही के साथ दौड़ाना शुरू कर दिया। शराब के नशे में चालक संजीव ईको कार से अन्य गाडियों में टक्कर मारता रहा। सड़क किनारे गुजर रहे कई लोग इस हादसे की चपेट में आ गए। इस बीच आसपास के लोगों ने ईको कार चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर बुढाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में आदमपुर निवासी शमून पुत्र वसीम, किदवईनगर निवासी रईस पुत्र नईम, आजाद अली पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम दभेड़ी व उसकी पत्नी गुलशन, बुढाना निवासी रिजवान पुत्र अनवार, फिरोजपुर बांगर निवासी दिलीप सिंह पुत्र वचन सिंह व शहजाद पुत्र हारून को उपचार के लिए अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है। चालक संजीव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। इनमें गुलशन पत्नी आजाद की हालत गंभीर बताई गई है। इस हादसे के बाद यहां अफरा तफरी मच गई थी। भारी संख्या में लोग स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। लेकिन यहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रेफर कर दिया गया ।

Related Articles

Back to top button