विम्स ने किया निशुल्क स्वास्थय शिविरों का आयोजन

मेरठ/गजरौला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अंत्योदय तक सस्ती एवं बेहतर स्वास्थय सेवाओं को घर-घर पहुंचाने के मिशन के साथ वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल विम्स ने अमरोहा के मोहम्बाबाद, बागपत के बड़ागांव में निशुल्क स्वास्थय शिविरों का आयोजन किया।
इस अवसर पर वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने में विम्स की प्रभावी भूमिका की बात करते हुए वेस्ट यूपी के लोगों विशेष रूप से ग्रामीण व पिछड़े क्षेत्रों में विश्वस्तरीय स्वास्थय सेवाए देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को देश का भविष्य बताते हुए उनके जन्म से लेकर उनकी शिक्षा व खेलकूद के लिए विम्स द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया। शिविरों का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. पीके भारती, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनएस कालिया, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलिज के महाप्रबंधक डॉ. अरशद इकबाल, डॉ. दिव्यांश जोशी, डॉ. गरिमा, स्किन में डॉक्टर एसके शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति, डॉक्टर नाजिम, डॉ. फरहा आदि ने किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, विम्स के सीओओ डॉ. अरशद इकबाल, डॉ. शमशाद अली, कुलदीप सिंह, सूरजपाल, शैलेंद्र रावत, मोहित, योगेश, रंजीत चहल, फहीम, अंकित मिश्रा एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।