राम नाम को अपने मन में रखो, काम करते रहो राम जपते रहो: स्वामी अभ्यानंद सरस्वती

राम नाम को अपने मन में रखो, काम करते रहो राम जपते रहो: स्वामी अभ्यानंद सरस्वती
मेरठ।गढ़ रोड पर राधा गोविंद मंडप में भव्य श्री राम कथा का शुभारंभ रविवार को हुआ, जिसमें सबसे पहले गुरुदेव एवं मनोज कुमार गुप्ता द्वारा पूजन किया गया। कथा के प्रथम दिवस कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज ने राम चरित मानस के माध्यम से उसमे गोस्वामी जी द्वारा वर्णित मानस की सातों गीताओं पर प्रकाश डाला।
स्वामी जी ने बताया जब ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा होती है तब सत्संग की चाह होती है और उसका श्रवण होता है, गीता मानस सप्तक के माध्यम से सभी भक्तो का मार्ग दर्शन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि हमारे वैदिक संस्कार अगर हमारी आने वाली पीढ़ी में भी अग्रसित हैं तो ही हम वास्तव में सत्संग के प्रेमी है अन्यथा सत्संग अभी ठीक से जीवन में नही उतरा। मुख्य यजमान मनोज कुमार गुप्ता एवं बबीता अग्रवाल द्वारा गुरुदेव का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में आरती और प्रसाद के साथ कथा संपन्न हुई। इस अवसर पर मीना अग्रवाल , मनोज कुमार गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, वृंदा अग्रवाल, आरके प्रसाद, मयंक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।