सहारा व पल्स के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

मेरठ। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिलाध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर सहारा व पल्स में लोगों के फंसे पैसों को वापस दिलाने जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश में सहारा और पल्स कम्पनियों ने करोड़ों लोंगो का पैसा डकार लिया। जो विभिन्न योजनाओं में भारी मुनाफे का लालच देकर जमा कराया गया था, गरीब व सामान्य वर्ग के लोगों ने अपने बेहतर भविष्य व बेटियों की शादी आदि के लिये अपनी मोटी कमाई सहारा में जमा कराई, जो निश्चित मियाद पूरी होने के बाद भी सालों से नहीं मिल पा रही हैं। उत्तर प्रदेश का कोई भी जिला या क्षेत्र अछूता नहीं है, जहाँ गरीब और सामान्य वर्ग के लोगों का पैसा सहारा में न फसा हो। कांग्रेस की मांग है कि सहारा व पल्स कम्पनियों में निवेश करने वाले प्रदेश के गरीब लोगों को सूची बनाकर पैसा वापस कराया जाये। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व शहर विधानसभा के प्रभारी मदन मेघवाल व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने किया। प्रदर्शन में मोनिन्दर सूद, प्रवक्ता हरीकिशन अम्बेडकर, संगठन प्रभारी महेन्द्र शर्मा, अनिल शर्मा, रविन्द्र सिंह, मनजीत सिंह कोछड़, महेन्द्र गुजर्र, सुमित विकल, इकरामुद्दीन अंसारी, इमरान अख्तर, रघु प्रताप सिंह, शहर सेवादल अध्यक्ष विनोद सोनकर, अरविंद तालियान आदि मौजूद रहें।