कांग्रेसियों ने की नाले पर बना खत्ता हटवाने की मांग

मेरठ। मवाना रोड से मीनाक्षीपुरम रोड व खटकाना पुल, खिखेडा रोड के पुन: निर्माण व मीनाक्षीपुरम नाले पर बना खत्ता हटवाने के संबंध में मंगलवार को कांग्रेस सेवा दल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम स्थित कार्यालय में चीफ इंजीनियर यशवंत सिंह से मुलाकात की।
चीफ इंजीनियर जसवंत सिंह से अपनी बात रखते हुए विनोद सोनकर ने कहा कि मवाना रोड से सिखेड़ा, मामेपुर ललसाना आदि ग्रामों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है। जब से सेना का रास्ता बंद हुआ है तब से यह सड़क बहुत अधिक चलती है लेकिन, सड़क की जर्जर हालत के कारण यहाँ आवागमन बहुत कठिन हो गया है। सड़क के गहरे गड्ढों के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया की सड़क निर्माण एवं खत्ता हटाने की कार्रवाई चल रही है और जल्द से जल्द इन दोनों समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निपटाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद इकराम चौधरी, अनिल कुमार, अंसार अहमद, सुरेंद्र फौजी, राम सिंह, वरुण आदि उपस्थित रहें।