अपराध
दुर्घटना में बाइक सवार बालिका की मौत, दंपति घायल

पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे मे लिया, बस चालक मौके से फरार

मुजफ्फरनगर। दिल्ली पौडी राजमार्ग पर एक बैंकट हाल के सामने रोडवेज बस व बाइक की भिडंत में बाइक सवार की तीन वर्षीय बालिका की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गयी तथा बाइक सवार महिला घायल हो गयी। घायल पत्नी को जिला चिकित्सालय में उपचार को भर्ती कराया गया है। रोडवेज बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज को अपने कब्जे में ले लिया है। जिला बिजनोर के थाना किरतपुर के गांव किठौड़ा निवासी शाहनवाज पुत्र इसाक अपनी पत्नी शहनाज व तीन वर्षीय पुत्री साइना के साथ अपनी बाइक द्वारा मेरठ से बिजनोर जा रहा था। बाइक सवार तीनो जैसे ही दिल्ली पौड़ी राजमार्ग स्थित सुहाना बैंकेट हॉल के पास पहुंचे तो बिजनोर की ओर से तेज गति से आ रही एक उत्तराखंड डिपो की बस ने बाइक में सामने से टक्कर मार दी जिस कारण तीनो बाइक सवार घायल होकर सडक पर गिर गये। रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की तीन वर्षीय पुत्री साइना की मौके पर ही मृत्यू हो गई तथा शाहनवाज व उसकी पत्नी शहनाज गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दोनो घायलों को जानसठ सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ से शहनाज की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया उधर दुर्घटना के बाद रोडवेज बस का चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है।