अमेरिकन किड्स के नोनिहालो ने समझा पौधारोपण का महत्व

मेरठ। अमेरिकन किड्स साकेत के बच्चों को निदेशक कवि सौरभ जैन सुमन के नेतृत्व में प्लांट नर्सरी का भृमण करवाया गया, जहां बच्चों ने बीज को मिट्टी में बोना जाना, बीज से जड़े निकलना, पौधा बनना एवं पौधे का पेड़ बनने तक का सफर समझा।
लालकुर्ती स्थित मेरठ की सबसे बड़ी प्रदीप नर्सरी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े पौधे देखे। उनकी विशेषताएं समझी एवं मनुष्य जीवन में पौधों की अनिवार्यता के महत्व को जाना। स्कूल कॉर्डिनेटर सोनिया तिवारी ने बच्चों को मिट्टी में जैविक गुणों के निरूपण की प्रक्रिया भी समझाई। खाद के प्रकारों का वर्णन करते हुए उत्तर प्रदेश में मिलने वाली प्रमुख उपजाऊ मिट्टियों के विषय में जानकारी दी। वहीं एजुकेशनल कॉर्डिनेटर प्रीति सिवाच ने बच्चों को फूलों एवं फलों के पौधों को समझाया। उन्होंने केवल पत्ते वाले पौधों, घास एवं गमले में उगने वाली बेलों के संदर्भ में छोटे बच्चों को जानकारी दी। इस एक्टिविटी में महक कक्कड़, स्वाति वैद्य, सूरज प्रजापति, मनीष एवं कविता की भूमिका रही। वहीं प्ले सेक्शन, नर्सरी, जूनियर केजी एवं सीनियर केजी के बच्चों ने प्रदीप नर्सरी विजिट की।