एन सी आर
मोटापा रोगियों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आए डा. ऋषि

मेरठ। इंग्लैंड से आए डा. ऋषि सिंघल ने एक डाक्टर समेत तीन रोगियों की सफल सर्जरी की। डा. ऋषि ने मेरठ में यह सर्जरी शुरू करके मेरठ व आस-पास रहने वाले मोटापे के रोगियों के लिए एक उम्मीद जगाई की किरण जगाई है। बुधवार को इस संबंध में गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में डा. ऋषि ने जानकारी दी कि यह सर्जरी उन रोगियों के लिए वरदान होंगी, जिन्हें मोटापे के साथ मधुमेह, रक्तचाप व थायराइड जैसी बीमारियां भी है। यह सर्जरी दूरबीन के द्वारा की जाती है। रोगी को दो से तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। रोगी चार सप्ताह में अपने सामान्य जीवन को सरल व प्रभावी ढंग से जीने लगता है।